Tuesday, 23 May 2023

स्वामी दयानंद सरस्वती का 200 वां अवतरण दिवस

 स्वामी दयानंद सरस्वती के 200 वें अवतरण दिवस पर ...

दरबारी लाल डी ए वी मॉ डल स्कूल पीतमपुरा एन डी ब्लॉक कनिष्ठ विभा ग 

स्वामी दयानंद सरस्वती जी के दो सौ वें जन्मोत्सव की श्रृंखला के अंतर्गत  मई माह में नर्सरी , प्री प्राइमरी और कक्षा एक के विद्यार्थियों के द्वारा आयोजित समारोह..

आर्य समा ज के सर्वोच्च स्तंभ स्वामी दयानंद सरस्वती जी के दो सौ वें जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर सभी बच्चो ने सस्वर ईश भजन तूने हमे उत्पन्न किया का गायन कि या बच्चो को इस भजन का भावार्थ विस्तारपूर्वक समझा या गया । तत्पश्चात विधि पूर्वक शांति पाठ हुआ।विद्यार्थियों ने इस अवसर पर दयानंद सरस्वती जी के प्रति अपार श्रद्धा ,सम्मान व निष्ठा का प्रदर्शन किया ।

















No comments:

Post a Comment

  ✨ Ending the Year with Joy, Colour & Cheer! ✨ 🌸New Year Celebration at Junior Wing 🌸 The New Year celebration was held at the DL DAV...