Tuesday, 23 May 2023

स्वामी दयानंद सरस्वती का 200 वां अवतरण दिवस

 स्वामी दयानंद सरस्वती के 200 वें अवतरण दिवस पर ...

दरबारी लाल डी ए वी मॉडल स्कूल पीतमपुरा एन डी ब्लॉक कनिष्ठ विभाग 

स्वामी दयानंद सरस्वती जी के दो सौवें जन्मोत्सव की श्रृंखला के अंतर्गत अप्रैल माह में नर्सरी , प्री प्राइमरी और कक्षा एक के विद्यार्थियों के द्वारा आयोजित समारोह..


आर्य समाज के प्रकाश स्तंभ स्वामी दयानंद सरस्वती जी के दो सौवें जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर सभी बच्चो ने सौत्साह भाग लिया ।सभी ने सस्वर  गायत्री मंत्र का भावार्थ  सहित उच्चारण किया। तत्पश्चात यज्ञ उपासना के आठ मंत्रों में से पहले दो मंत्रों का अध्यापकों के नेतृत्व में श्रद्धापूर्वक उच्चारण किया गया। अंत में विधिपूर्वक शांति पाठ हुआ।विद्यार्थियों ने इस अवसर पर दयानंद सरस्वती जी के प्रति अपार श्रद्धा, सम्मान व स्नेह का प्रदर्शन किया।












No comments:

Post a Comment

 Dress and Express: A Fancy Dress Extravaganza 🎭✨✨ Junior Wing students at DL DAV Model School Pitampura, on December 21, 2024 participated...