Tuesday, 23 May 2023

 स्वामी दयानंद सरस्वती के 200 वें अवतरण दिवस पर ...

दरबारी लाल डी ए वी मॉ डल स्कूल पीतमपुरा एन डी ब्लॉक कनिष्ठ विभा ग 

स्वामी दयानंद सरस्वती जी के दो सौ वें जन्मोत्सव की श्रृंखला के अंतर्गत  मई माह में नर्सरी , प्री प्राइमरी और कक्षा एक के विद्यार्थियों के द्वारा आयोजित समारोह..

आर्य समा ज के सर्वोच्च स्तंभ स्वामी दयानंद सरस्वती जी के दो सौ वें जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर सभी बच्चो ने सस्वर ईश भजन तूने हमे उत्पन्न किया का गायन कि या बच्चो को इस भजन का भावार्थ विस्तारपूर्वक समझा या गया । तत्पश्चात विधि पूर्वक शांति पाठ हुआ।विद्यार्थियों ने इस अवसर पर दयानंद सरस्वती जी के प्रति अपार श्रद्धा ,सम्मान व निष्ठा का प्रदर्शन किया ।

















 स्वामी दयानंद सरस्वती के 200 वें अवतरण दिवस पर ...

दरबारी लाल डी ए वी मॉडल स्कूल पीतमपुरा एन डी ब्लॉक कनिष्ठ विभाग 

स्वामी दयानंद सरस्वती जी के दो सौवें जन्मोत्सव की श्रृंखला के अंतर्गत अप्रैल माह में नर्सरी , प्री प्राइमरी और कक्षा एक के विद्यार्थियों के द्वारा आयोजित समारोह..


आर्य समाज के प्रकाश स्तंभ स्वामी दयानंद सरस्वती जी के दो सौवें जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर सभी बच्चो ने सौत्साह भाग लिया ।सभी ने सस्वर  गायत्री मंत्र का भावार्थ  सहित उच्चारण किया। तत्पश्चात यज्ञ उपासना के आठ मंत्रों में से पहले दो मंत्रों का अध्यापकों के नेतृत्व में श्रद्धापूर्वक उच्चारण किया गया। अंत में विधिपूर्वक शांति पाठ हुआ।विद्यार्थियों ने इस अवसर पर दयानंद सरस्वती जी के प्रति अपार श्रद्धा, सम्मान व स्नेह का प्रदर्शन किया।












Friday, 12 May 2023

 DL_DAV_MODEL_SCHOOL, Junior wing,Pitampura

Mother's_Day_Celebration
happy_mother's_day
mother_first_teacher
love_for_mother
gratitude
nursery_card_making
pre_primary_card_making
class_1_crown_making