Friday, 13 September 2024

 वाणी से बोली है ,पर हृदय में सदा समाई है ,

सरल है अविरल है, जनमानस को भाई है 

हिंदी रही है सौहार्द और एकता की सूत्रधार ,

देश की विविधता की एक स्वर्णिम इकाई है.....।

 हर भाषा की अपनी एक संस्कृति ,अपना एक इतिहास होता है ।  हमारी राष्ट्रभाषा हिंदी भारत देश का गौरव है ,भारत देश का अभिमान है ।डीएल डी ए वी मॉडल स्कूल कनिष्ठ विभाग के बच्चों ने आज हिंदी दिवस बड़े उत्साहके साथ मनाया। बच्चों ने हिंदी में कविता एवं दोहा वाचन का प्रदर्शन किया और उसे बोलते हुए उनके चेहरे पर अलग ही अभिमान एवं उत्साह था ।बच्चों को अपनी मातृभाषा का महत्व भी समझाया गया और उन्हें सदा हिन्दी भाषा का सम्मान करने की प्रेरणा दी गई।

       जय हिंदी जय हिंदुस्तान।

सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।







हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है, हिंदुस्तानी हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है।





हिन्दी है भारत की आशा, हिन्दी है भारत की भाषा।





हिन्दुस्तान की है शान हिन्दी, हर हिन्दुस्तानी की है पहचान हिन्दी, एकता की अनुपम परम्परा है हिन्दी, हर दिल का अरमान है हिन्दी।














7 comments:

  1. हिन्दी भाषा हमारे देश की शान है। बच्चे राष्ट्र भाषा का सम्मान करना सीखेंगे तभी देश का सम्मान कर पाएंगे।

    ReplyDelete
  2. हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है,
    हिंदुस्तानी हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है।
    हिंदी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  3. Children sang mind blowing Hindi Kavita and proved that Hindi hamari matr bhasha hai !

    ReplyDelete
  4. Well done my tiny tots 👏🏻👏🏻 So proud of you 🙌🏻

    ReplyDelete
  5. Great performances by all!! Keep shining 💖💖

    ReplyDelete
  6. सिम्मी महाजन13 September 2024 at 05:25

    सभी बच्चों द्वारा शानदार प्रस्तुति!! आप सभी पर गर्व है 👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻

    ReplyDelete
  7. Children participated with full zeal and enthusiasm 👏 👌.Keep up the spirit! !

    ReplyDelete

  The Junior Wing of DL DAV MODEL SCHOOL 🏫 , PITAMPURA celebrated 🎊 Christmas with full zest 🌲 🎅 🧑‍🎄 🌲  #Fun-Filled Activities #Chris...