Friday, 12 September 2025

 वाणी से बोली है ,पर हृदय में सदा समाई है ,

सरल है अविरल है, जनमानस को भाई है 

हिंदी रही है सौहार्द और एकता की सूत्रधार ,

देश की विविधता की एक स्वर्णिम इकाई है.....।

 हर भाषा की अपनी एक संस्कृति ,अपना एक इतिहास होता है ।  हमारी राष्ट्रभाषा हिंदी भारत देश का गौरव है ,भारत देश का अभिमान है ।डीएल डी ए वी मॉडल स्कूल कनिष्ठ विभाग के बच्चों ने आज हिंदी दिवस बड़े उत्साहके साथ मनाया। बच्चों ने हिंदी में कविता एवं दोहा वाचन का प्रदर्शन किया और उसे बोलते हुए उनके चेहरे पर अलग ही अभिमान एवं उत्साह था ।बच्चों को अपनी मातृभाषा का महत्व भी समझाया गया और उन्हें सदा हिन्दी भाषा का सम्मान करने की प्रेरणा दी गई।

       जय हिंदी जय हिंदुस्तान।

सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।





हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है, हिंदुस्तानी हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है।




हिन्दी है भारत की आशा, हिन्दी है भारत की भाषा।




हिन्दुस्तान की है शान हिन्दी, हर हिन्दुस्तानी की है पहचान हिन्दी, एकता की अनुपम परम्परा है हिन्दी, हर दिल का अरमान है हिन्दी।






No comments:

Post a Comment

 ✨Math Magic Goes Online!”  Turning screens into spaces of learning and fun, the DL DAV MODEL SCHOOL PITAMPURA Junior Wing joyfully celebrat...